Indore News: इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विधानसभा एक के वार्ड चार का दौरा कर स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया और स्थानीय नागरिकों से संवाद किया। उन्होंने सफाई पर संतोष जताया लेकिन खुले में कचरा फेंकने और थूकने वालों पर सख्ती बरतने के निर्देश दिए। महापौर ने कहा कि इंदौर को ई-वेस्ट मुक्त बनाने की दिशा में नागरिकों की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने स्थानीय समिति से फरवरी माह में स्वच्छता अभियान की गतिविधियां तय करने की अपील की। निरीक्षण के दौरान पार्षद बरखा मालू और झोनल अधिकारी पल्लवी पाल भी उपस्थित रहीं।

महात्मा गांधी चौराहे का होगा सौंदरीकरण
इंदौर शहर के दो प्रमुख चौराहों का सौंदरीकरण किया जाएगा इसको लेकर आगामी एम आई सी बैठक में निर्णय लेकर काम शुरू होगा,महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि इंदौर का रीगल चौराहा पर गांधी प्रतिमा और शास्त्री ब्रिज पर वल्लभभाई पटेल प्रतिमा को बदलकर नई आकर्षक, सुंदर और संदेश देने वाली प्रतिमा में बदला जाएगा, साथ ही दोनों सर्किल को आकर्षक और मनमोहक बनाया जाएगा
रघुवंशी कॉलोनी के रहवासी परेशान
इंदौर की रघुवंशी कॉलोनी में ड्रेनेज लाइन डालने का काम लापरवाही की भेंट चढ़ गया। दो महीने पहले पाइप रखे गए, लेकिन 30 दिन तक काम शुरू नहीं हुआ। खुदाई के बाद सड़कें 15 दिन तक टूटी पड़ी रहीं। अब ठेकेदार ने मिट्टी के पहाड़ छोड़ दिए, जिससे आवागमन मुश्किल हो गया। ड्रेनेज कार्य के दौरान नर्मदा लाइन और बोरिंग पाइप फट गईं, लेकिन अब तक मरम्मत नहीं हुई। रहवासी पानी के लिए तरस रहे हैं। नगर निगम से जल्द समाधान की मांग की गई है, वरना विरोध प्रदर्शन होगा।
MORE NEWS>>>10 मार्च से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र