क्राइममध्यप्रदेश

भोपाल में 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप

कारोबारी ने शराब डाली रुपए उड़ाए, फिर किया दुष्कर्म, इवेंट मैनेजर महिला ने ली थी मोटी रकम

Bhopal Farmhouse Case:

राजधानी भोपाल में एक 15 साल की नाबालिग लड़की के साथ रेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसके मुख्य आरोपी रिया उर्फ रितु यादव ने कई खुलासे किए हैं। इवेंट मैनेजर रिया ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि, बैरागढ़ के कपड़ा और जूता कारोबारी मुकेश बालचंदानी ने नाबालिग के साथ पूल पार्टी में रेप किया था। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने दो महिलाओं समेत 7 लोगों क खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिनमें से 4 को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, यह मामला बहुत संवेदनशील है और इसकी जांच महिला निरीक्षक शिल्पा कौरव को सौंपी गई है।

Bhopal Farmhouse Case
Bhopal Farmhouse Case

लेडी इवेंट मैनेजर ने पहले बहाने से घर बुलाया

पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि, 19 जून को इवेंट मैनेजर रिया उर्फ रितु यादव (जिसे वो दीदी बुलाती थी) ने बीमारी का बहाना बनाकर अपने करोंद स्थित घर पर बुलाया और अपने बॉयफ्रेंड नावेद व उसका रिश्तेदार अनश और हनीफ शाह निवासी जहांगीराबाद जो पहले से मौजूद थे। हनीफ ने उसके साथ जोर जबरदस्ती कर उसे एक इत्र लगाया और फिर अनस से उसकी पहचान कराई और अनस ने रिया के घर में ही उसके साथ रेप किया।

पूल पार्टी में कारोबारी के सामने परोसा

20 जून को इवेंट मैनेजर रिया उर्फ रितु यादव उसे खजूरी सड़क इलाके के एक फॉर्म हाउस ‘च्वॉइस विला’ में हो रही पूल पार्टी में ले गई। वहां रिया ने जूस में शराब मिलाकर उसे पिला दी और जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो उसे एक कमरे में ले जाकर सुला दिया। जब उसकी नींद खुली तो उसके शरीर पर आधे कपड़े थे। कमरे में रिया अपनी दोस्त माही के साथ बैठी थी और वहां से लौटते वक्त रिया ने उसे बताया कि, मुकेश बालचंदानी (एमके सर) ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं।

Bhopal Farmhouse Case
Bhopal Farmhouse Case

पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा

जब पीड़िता को पता चला कि, उसके साथ एमके सर ने रेप किया है तो उसने रिया से घर जाने के लिए कहा लेकिन रिया ने उसे घर नहीं जाने दिया और उसके साथ मारपीट की। 21 जून को जब रिया ब्यूटी पार्लर गई तो उसने मौका पाकर माँ को फोन किया और मां पुलिस लेकर उसे छुड़ाकर लाई। पुलिस ने इस मामले में अभी तक रिया, मुकेश, हनीफ और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें से मुकेश कपड़ा कारोबारी है। बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

MORE NEWS>>>पाकिस्तान की खूबसूरत हसीना का मरमेड स्टाइल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।