
Bageshwar Dham Collapse: छतरपुर के बागेश्वर धाम में मंगलवार को श्रद्धालुओं के साथ हादसा हो गया। धाम के पास स्थित जिस ढाबे पर श्रद्धालु रुके हुए थे, उसकी छत गिर गई। जिससे एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि, 10 घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों के अनुसार, सुबह तड़के करीब 3:30 पर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से यह हादसा हुआ। सभी घायलों का जिला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि, बागेश्वर धाम के पास में स्थित एक ढाबे पर श्रद्धालु रुके हुए थे। इसी दौरान सुबह ढाबे की छत गिर गई जिससे एक महिला श्रद्धालु की जान चली गई जबकि, 10 अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल पहुंचवा दिया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।
MORE NEWS>>>इंदौर में 13.32 करोड़ की स्टांप चोरी
हादसे में जिस महिला श्रद्धालु की मौत हुई है, वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। फिलहाल महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि धाम में आने वाले अधिकतर श्रद्धालु यहां रुकते थे। सोमवार को भी कुछ श्रद्धालु यहां आकर रुके थे और मंगवलवार सुबह ढाबे की छत गिर गई जिससे हादसा हो गया।

3 जुलाई को भी हुआ था हादसा
यह पहली बार नहीं है, जब बागेश्वर धाम के पास हादसा देखने को मिला है। इससे पहले 3 जुलाई को धाम में ही शेड गिरने से एक श्रद्धालू की मौत हो गई थी। मृतक व्यक्ति की पहचान 50 वर्षीय श्यामलाल कौशल के रूप में हुई थी, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। यह हादसा बागेश्वर धाम में आरती के दौरान हुआ था।
