टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

कन्नोद में पशु क्रूरता कि सारे हदे पार

JCB मशीन से से धक्का देकर गोवंशों को फेंका, क्या अंतिम संस्कार करने का यही संस्कार है।

Kannod News: किसी ने सच ही कहां है गली से निकलते हैं जब वो,तो पत्थर मत मारा करो,बेजुबान मासूम जानवर है वो,उनको भी प्यार भरी नजरों से देख लिया करो लेकिन कुछ लोगो मे क्रूरता इतनी भरी हुई है कि, बेज़ुबान के साथ क्रूरता कि हदे पार कर दी क्योंकि हिन्दू धर्म मे गाय को माता कहां जाता है वही माता क्या दूरदशा कि गई है वो आपकी टी. वी. स्क्रीन पर है।

देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे (07) सात गोवंशों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा की टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद नयापुरा पंचायत द्वारा मृत गोवंशों को जेसीबी मशीन से एक के ऊपर एक धक्का देकर गड्ढे में फेंका गया। न कोई धार्मिक क्रिया, न कोई ढंकाव— मानो मलबा हो, शव नहीं।

Kannod News
Kannod News

यह दृश्य न सिर्फ पीड़ादायक था, बल्कि समाज की संवेदनशीलता पर भी सवाल उठा गया। मामले मे कन्नौद जनपद की सीईओ अल्फिया खान ने कहा-मामला मेरे संज्ञान में आया है। सचिव से चर्चा की गई है। सरपंच और सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है।” पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1890 कहता है कि, किसी पशु के साथ क्रूरता करने पर दंड का प्रावधान है, जिसमें अनावश्यक पीड़ा पहुंचाना या उसे फेंकना भी शामिल है। क्या अब क्रूरता निवारण अधिनियम तहत कार्यवाही होंगी ?

MORE NEWS>>>नोएडा में पुलिस का ताबड़तोड़ एनकाउंटर जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।