टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश
कन्नोद में पशु क्रूरता कि सारे हदे पार
JCB मशीन से से धक्का देकर गोवंशों को फेंका, क्या अंतिम संस्कार करने का यही संस्कार है।

Kannod News: किसी ने सच ही कहां है गली से निकलते हैं जब वो,तो पत्थर मत मारा करो,बेजुबान मासूम जानवर है वो,उनको भी प्यार भरी नजरों से देख लिया करो लेकिन कुछ लोगो मे क्रूरता इतनी भरी हुई है कि, बेज़ुबान के साथ क्रूरता कि हदे पार कर दी क्योंकि हिन्दू धर्म मे गाय को माता कहां जाता है वही माता क्या दूरदशा कि गई है वो आपकी टी. वी. स्क्रीन पर है।
देवास जिले के कांटाफोड़ थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव के पास बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। अज्ञात वाहन ने सड़क पर बैठे (07) सात गोवंशों को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पशु चिकित्सा की टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम के बाद नयापुरा पंचायत द्वारा मृत गोवंशों को जेसीबी मशीन से एक के ऊपर एक धक्का देकर गड्ढे में फेंका गया। न कोई धार्मिक क्रिया, न कोई ढंकाव— मानो मलबा हो, शव नहीं।
