टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेशराजनीति

नशे के खिलाफ आज भोपाल में कांग्रेस का प्रदर्शन

भोपाल में ड्रग्स की बिक्री पर सरकार को घेरेगी

मध्यप्रदेश कांग्रेस अब नशे के बढ़ते अवैध व्यापार को बड़ा सियासी मुद्दा बनाने की तैयारी में है। इसी कड़ी में पार्टी शुक्रवार दोपहर 1 बजे भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि राजधानी समेत प्रदेश के कई जिलों में ड्रग्स का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है।

Congresss Protest
Congresss Protest

आज होने वाले इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के प्रमुख नेता और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगे। पार्टी की रणनीति है कि इस संवेदनशील मुद्दे पर जनमत तैयार कर सरकार को जवाबदेह बनाया जाए। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि ड्रग्स का यह काला कारोबार सत्ता संरक्षित है और इसमें कुछ रसूखदार लोगों की संलिप्तता की भी जांच होनी चाहिए।

प्रदेश कांग्रेस ने यह भी कहा है कि, भोपाल जैसे शहरों में खुलेआम नशे की बिक्री होना कानून-व्यवस्था की नाकामी का प्रमाण है। प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेस सरकार से यह मांग करेगी कि वह ड्रग माफियाओं पर सख्त कार्रवाई करे, और नशे की चपेट में आते युवाओं के भविष्य को बचाने के लिए ठोस नीति बनाए।

मध्यप्रदेश में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मध्यप्रदेश में मानसून फिर सक्रिय हो गया है और अगले 24 घंटे राज्य के कई जिलों के लिए भारी साबित हो सकते हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 18 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जबलपुर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, कटनी, पन्ना, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में 8 इंच तक बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं ग्वालियर, दतिया, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर, सागर, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा और सिवनी जैसे जिलों में 4 इंच तक वर्षा हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।

MORE NEWS>>>पश्चिम बंगाल में आसमानी बिजली से 13 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।