क्राइमटॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

कटनी की अर्चना तिवारी 13 दिन बाद मिली जिंदा

रहस्यमयी गुमशुदगी का क्राइम एंगल

Archana Tiwari: मध्यप्रदेश के कटनी की रहने वाली और इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही 24 वर्षीय अर्चना तिवारी की गुमशुदगी का मामला अब क्राइम मिस्ट्री का रूप ले चुका है। 7 अगस्त को रक्षाबंधन पर घर लौटने के लिए अर्चना इंदौर से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुई थी। ट्रेन के AC कोच B3 में उसका बैग बरामद हुआ, लेकिन खुद अर्चना रहस्यमय तरीके से गायब हो गई। इस घटना ने न सिर्फ रेलवे सुरक्षा को कठघरे में खड़ा किया, बल्कि पुलिस-प्रशासन पर भी गंभीर सवाल उठा दिए।

Archana Tiwari
Archana Tiwari

लापता होने के 13 दिन बाद अर्चना ने परिवार से फोन पर संपर्क किया और मां से भी बातचीत की। परिवार ने दावा किया है कि वह सुरक्षित है। हालांकि उसने किस जगह से कॉल किया और किन परिस्थितियों में थी, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है। कटनी से लेकर इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और यहां तक कि दिल्ली-मुंबई-नागपुर तक पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया, लेकिन ठोस सफलता हाथ नहीं लगी।

अचानक लोकेशन ट्रेस

मामले में नया मोड़ तब आया जब GRP को पता चला कि अर्चना का ट्रेन टिकट ग्वालियर के भंवरपुरा थाने में पदस्थ एक पुलिस कांस्टेबल राम तोमर ने बुक किया था। इस खुलासे के बाद GRP ने कांस्टेबल से पूछताछ शुरू कर दी है। हालांकि शुरुआती जांच में अर्चना और कांस्टेबल के बीच सीधे संबंध की पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी यह तथ्य जांच को नए शक की दिशा में ले जा रहा है।

Archana Tiwari
Archana Tiwari

भोपाल GRP के SP राहुल लोढ़ा ने बयान दिया है कि अर्चना की लोकेशन का क्लू मिल चुका है और टीम को सक्रिय कर दिया गया है। जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन जब 13 दिनों तक पुलिस खाली हाथ रही और अब अचानक लोकेशन ट्रेस करने की बात कही जा रही है, तो कई सवाल खड़े हो रहे हैं।

गुमशुदगी या आपराधिक षड्यंत्र

मामला सीधा-सीधा गुमशुदगी का ही है या इसके पीछे कोई बड़ा आपराधिक षड्यंत्र छिपा है, यह अभी स्पष्ट नहीं है। टिकट बुकिंग में पुलिसकर्मी का नाम आना, ट्रेन से अचानक गायब होना और 13 दिन बाद फोन कर सुरक्षित होने का दावा – ये सब घटनाएं मिलकर इस केस को और उलझा देती हैं।

Archana Tiwari
Archana Tiwari

कटनी की अर्चना तिवारी का यह केस अब सोनम रघुवंशी कांड जैसा एक और हाई-प्रोफाइल रहस्य बन चुका है, जहां हर नए खुलासे के साथ कहानी और पेचीदा होती जा रही है। पुलिस और GRP पर अब दबाव है कि इस क्राइम मिस्ट्री की गुत्थी को जल्द सुलझाकर सच्चाई सामने लाएं।

MORE NEWS>>>बिलासपुर में शासकीय ज़मीन पर अवैध कब्ज़ा जमींदोज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।