भोपाल में मोहन सरकार का बुलडोज़र एक्शन
सरकार का 'लव जिहाद' और ड्रग तस्करी पर प्रहार

Bhopal Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहन सरकार के निर्देश पर आज कोकता हथाईखेड़ा में जिला प्रशासन और पुलिस बल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मछली परिवार की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिनके सदस्यों पर ‘लव जिहाद’ और ड्रग सिंडिकेट चलाने के आरोप हैं।

कुछ दिन पहले मछली परिवार के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया था और अब मछली परिवार की एक प्रमुख संपत्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच जमींदोज किया जा रहा है। ड्रग्स केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन मॉल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाते थे और सड़क के रास्ते नशे का सामान लाया जाता था, इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी।

सूबे के मुखिया मोहन यादव ने ‘लव जिहाद’ और ड्रग्स माफिया को लेकर पिछले दिनों बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है।

राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है, सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे। सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।