
Sugar-Oil Boards: मध्यप्रदेश के कॉलेजों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अब शुगर-ऑयल बोर्ड लगाए जाएंगे। इन बोर्ड्स के जरिए छात्रों को यह जानकारी दी जाएगी कि उनका खाना कितना हेल्दी है और किन चीजों से बचना चाहिए।

यूजीसी ने सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ को निर्देश दिए हैं कि इस पहल को तत्काल लागू किया जाए। इससे पहले सीबीएसई स्कूलों में यह व्यवस्था शुरू हो चुकी है। इसका उद्देश्य युवाओं को मोटापा, हाइपरटेंशन और डायबिटीज़ जैसी गंभीर बीमारियों से बचाना है।
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के युवाओं में मोटापे का ट्रेंड लगातार बढ़ रहा है, जो एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है। बोर्ड्स के ज़रिए विद्यार्थियों को हेल्दी फूड अपनाने और संतुलित आहार पर जोर दिया जाएगा।

मंडलेश्वर अस्पताल में प्रसूति वार्ड में घूमते दिखे चूहे
इंदौर के बाद अब खरगोन जिले के मंडलेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चूहों की मौजूदगी का मामला सामने आया है। प्रसूति वार्ड में खुलेआम घूमते चूहे का वीडियो परिजनों ने बनाया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही ने प्रसूताओं और नवजातों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इंदौर में हाल ही में एनआईसीयू में चूहों के काटने से दो नवजातों की मौत हो चुकी है, इसके बावजूद स्वास्थ्य महकमा सचेत नहीं दिख रहा है। वीडियो सामने आने के बाद सीएमएचओ एम.एस. सिसौदिया ने जांच और दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है।
