क्राइमटॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

सिवनी हवाला लूटकांड में 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

DGP मकवाना ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

Seoni Hawala Case: सिवनी हवाला लूट मामले में मध्य प्रदेश के DGP कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए CSP समेत 11 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। FIR डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और आपराधिक षड्यंत्र के तहत दर्ज की गई है। DGP भोपाल जल्द ही मामले की जानकारी देंगे।

Seoni Hawala Case
Seoni Hawala Case

सिवनी पुलिस पर आरोप लगा था कि, नागपुर के व्यक्ति के पास से मिले 3 करोड़ रुपए पुलिस द्वारा जप्त किए गए थे। चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पुलिस द्वारा केवल 1 करोड़ 45 लाख रुपए की जब्ती दिखाई गई न ही किसी को आरोपी बनाया गया और न ही किसी पर कार्यवाही की गई। गौर करने वाली बात यह भी सामने आई थी कि मामले की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी नहीं दी गई थी।

Seoni Hawala Case

9 अक्टूबर को मामला सामने आने के बाद, IG वर्मा द्वारा थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद 10 अक्टूबर को DGP कैलाश मकवाना ने CSP पूजा पांडे को भी सस्पेंड कर दिया। खराब हो रही पुलिस की छवि और लूट के इस मामले की जांच के लिए पुलिस के संदिग्ध आचरण की जांच जबलपुर क्राइम ब्रांच को सौंपी गई।

Seoni Hawala Case
Seoni Hawala Case

जांच के बाद रिपोर्ट DGP के सामने पेश की गई, जिसके बाद आज CSP पूजा पांडे, थाना प्रभारी बंडोल अर्पित भैरम सहित 11 पुलिसकर्मियों पर अपराध क्रमांक 473/2025 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 310(2) डकैती, 126(2) गलत तरीके से रोकना, 140(3) अपहरण, 61(2) आपराधिक षडयंत्र के अंतर्गत FIR दर्ज किया गया है।

MORE NEWS>>>आज से पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी का शुभ अवसर शुरू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।