टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

एमवाय चूहाकांड में डीन और अधीक्षक दोषी

इंदौर में 2,754किलो अमानक मावा जब्त

Indore MY Hospital: इंदौर के एमवाय अस्पताल में चूहों के काटने से दो बच्चों की मौत के मामले में आयुष्मान भारत की जांच कमेटी ने डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया और अधीक्षक डॉ. अशोक यादव को जिम्मेदार पाया है। कमेटी ने संभागायुक्त को रिपोर्ट सौंपी, जिसमें अस्पताल में साफ-सफाई, पेस्ट एवं रोडेंट कंट्रोल की गंभीर लापरवाही सामने आई।

Indore MY Hospital
Indore MY Hospital

रिपोर्ट के अनुसार, डीन और अधीक्षक ने आउटसोर्स कंपनी एजाइल के कामों का निरीक्षण किए बिना ही करोड़ों रुपये का भुगतान किया। इंचार्ज सिस्टर ने जनवरी 2025 में पत्र देकर चूहों की समस्या की चेतावनी दी थी, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच में यह भी पाया गया कि बच्चों के परीक्षण में वरिष्ठ डॉक्टरों की भूमिका सीमित रही और रेजीडेंट डॉक्टरों ने ही उन्हें देखा। समिति ने कहा कि इस पूरी घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन विफल रहा और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है।

Indore MY Hospital
Indore MY Hospital

इंदौर में 2,754 किलो अमानक मावा जब्त

दीपावली से पहले शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने बस से लाया गया 2754 किलो अमानक मावा जब्त किया है। यह मावा गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर लाया जा रहा था। कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देश पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष स्वामी ने कार्रवाई करते हुए मावा के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली के पहले मिलावटखोर सक्रिय हो जाते हैं, इसलिए बाजार में बिकने वाले दूध उत्पादों की सख्त निगरानी की जा रही है। जब्त मावे की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

MORE NEWS>>>सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा को आमंत्रण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।