सिंहस्थ आयोजन पर सर्वसम्मति से बड़ा निर्णय
सिंहस्थ 2028 को विश्वस्तरीय रूप देने की तैयारी
Ujjain Simhastha 2028: भोपाल में सिंहस्थ को लेकर कल शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किसान संघ, बीजेपी पदाधिकारियों और उज्जैन के जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में किसानों और संत समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए सरकार ने सिंहस्थ के लिए लागू की गई लैंड पुलिंग योजना को पूरी तरह निरस्त करने का बड़ा फैसला लिया।

मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को तत्काल आदेश जारी करने के निर्देश दिए। सिंहस्थ को दिव्य, भव्य और विश्वस्तरीय बनाने पर सभी ने सहमति जताई, वहीं किसान संघ ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे राहत देने वाला कदम बताया।
शेख हसीना को नहीं लौटाएगा भारत
बांग्लादेशी न्यायाधिकरण द्वारा सजा-ए-मौत सुनाए जाने और अंतरिम सरकार प्रमुख मोहम्मद यूनुस की मांग के बावजूद भारत ने साफ संकेत दे दिया है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को प्रत्यर्पित नहीं करेगा। 2013 की प्रत्यर्पण संधि के बावजूद यह मामला दो प्रमुख आधारों पर अटका हुआ है।

पहला, न्यायाधिकरण की प्रक्रिया को लेकर गंभीर सवाल, और दूसरा, निष्पक्ष सुनवाई के अभाव की आशंका। संयुक्त राष्ट्र भी इस ट्रायल को लेकर आपत्ति जता चुका है। भारत मानता है कि यह मुकदमा राजनीतिक रंग लिए हुए है और हसीना को अपना पक्ष रखने का अवसर नहीं मिला। विश्लेषकों का कहना है कि भारत के इस कदम से दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ सकता है, हालांकि रणनीतिक और आर्थिक निर्भरता के कारण संबंधों का टूटना मुश्किल है।





