इंदौर अस्पताल में एक्सपायरी वैक्सीन का खुलासा
अस्पताल के दस्तावेज खंगाल रही पुलिस
Vaccination Case: इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ सर्वोदय नगर स्थित मातरम हॉस्पिटल में ढाई महीने के मासूम बच्चे की सेहत के साथ बड़ा खिलवाड़ किया गया। बच्चे को एक्सपायरी वैक्सीन लगाए जाने का आरोप है। मामला सामने आने के बाद न सिर्फ डॉक्टर का गैरज़िम्मेदार रवैया उजागर हुआ, बल्कि परिजनों को धमकाने तक की बात सामने आई है। अब इस पूरे मामले में डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज हो चुकी है और पुलिस जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, राहुल ठाकुर अपनी पत्नी और ढाई महीने के बच्चे को रेगुलर वैक्सीनेशन के लिए मातरम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे। डॉ. हिमांशु अग्रवाल की देखरेख में बच्चे को वैक्सीन लगा दी गई। लेकिन इसके कुछ देर बाद राहुल ने जब वैक्सीन का रैपर देखा, तो उनके होश उड़ गए। रैपर पर साफ लिखा था कि वैक्सीन की एक्सपायरी डेट निकल चुकी है।

इस गंभीर लापरवाही का विरोध करते हुए जब राहुल ने डॉक्टर से सवाल किए तो डॉक्टर हिमांशु का रवैया और भी हैरान करने वाला रहा। आरोप है कि, डॉक्टर ने परिजनों से बदसलूकी की, और पिता को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। घटना के बाद राहुल ने जूनी इंदौर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, अस्पताल के दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं और वैक्सीन की सप्लाई चेन की भी जांच होगी।





