टॉप-न्यूज़

कोंडागांव में खड़े ट्रक से टकराई कार

घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया

Kondagaon Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर एक कार के एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए, इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी।

Kondagaon Accident
Kondagaon Accident

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, यह दुर्घटना मंगलवार रात मसोरा टोल प्लाजा के पास हुई। जब पीड़ित कोंडागांव में फिल्म देखने के बाद बड़े डोंगर-भैंसाबेड़ा लौट रहे थे, उन्होंने बताया कि कार में 12 लोग सवार थे इसी दौरान कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

Kondagaon Accident

हादसे से कार में सवार पांच लोग – लखन मडावी, भूपेंद्र मडावी, रूपेश मडावी, नूतन मांझी और शत्रुघ्न मांझी – मारे गए, जबकि सात अन्य घायल हो गए कुछ घायलों को इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है। फिलहाल पुलिस ने इस घातक दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, कार काफी स्पीड में थे। जिससे ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और खड़े ट्रक से टकरा गई, हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई और 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MORE NEWS>>>दसवीं बार मुख्यमंत्री बनेनेग नीतीश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।