रियल एस्टेट, होटल, प्रोडक्शन—बिजनेस में भी ‘ही-मैन’ रहे धर्मेंद्र, जानें कहां-कहां लगाया था पैसा
रियल एस्टेट, होटल, प्रोडक्शन—बिजनेस में भी ‘ही-मैन’ रहे धर्मेंद्र, जानें कहां-कहां लगाया था पैसा

धर्मेंद्र को दुनिया भर में एक मजबूत, भावनात्मक और रियल हीरो के रूप में जाना जाता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि वो सिर्फ ऑन-स्क्रीन ‘ही-मैन’ नहीं थे, बल्कि ऑफ-स्क्रीन भी एक बेहद समझदार और सफल बिजनेसमैन थे। उनका बिजनेस साम्राज्य फिल्मों से लेकर रियल एस्टेट और हॉस्पिटैलिटी तक फैला हुआ था। उनकी व्यावसायिक समझ और सही जगह निवेश करने की आदत ने उन्हें एक स्थिर आर्थिक आधार दिया।
1. रियल एस्टेट में मजबूत पकड़
धर्मेंद्र मुंबई, पंजाब और गोवा में कई प्रॉपर्टी प्रोजेक्ट्स के मालिक रहे। उन्होंने शुरुआती दौर में ही रियल एस्टेट में निवेश करना शुरू कर दिया था। जुहू और अंधेरी के प्राइम लोकेशन्स पर उनकी कई रेजिडेंशियल और कमर्शियल संपत्तियाँ हैं। ये संपत्तियाँ आज करोड़ों की कीमत रखती हैं और उन्हीं की सोच का परिणाम हैं।
2. होटल बिजनेस में बड़ा निवेश
धर्मेंद्र ने हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी कदम रखा। उनका “Dharam Garam Dhaba” और कुछ अन्य होटल प्रोजेक्ट बेहद लोकप्रिय रहे। पंजाब और गोवा में उनके नाम से जुड़े कई होटल्स और रेस्टोरेंट्स से उनकी अच्छी आय होती रही। फूड और ट्रैवल सेक्टर में उनका ये निवेश हमेशा से चर्चाओं में रहा।
3. फिल्म प्रोडक्शन—Vijayta Films
धर्मेंद्र ने 1983 में अपना प्रोडक्शन हाउस Vijayta Films शुरू किया, जिसने कई सुपरहिट फिल्मों को जन्म दिया। सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म ‘बेताब’ इसी बैनर के तहत बनी थी। इसके अलावा कई फिल्मों का निर्माण धर्मेंद्र के निर्देशन में हुआ, जिसमें उन्होंने अपने बेटों को भी लॉन्च किया। प्रोडक्शन हाउस आज भी बॉलीवुड में एक मजबूत नाम है।

4. शराब—लिकर बिजनेस में भी कदम
उनके नाम से एक व्हिस्की ब्रांड “Garam Dharam” भी मार्केट में आया, जिसे खूब पसंद किया गया। ब्रांडिंग में धर्मेंद्र की लोकप्रिय इमेज का बड़ा योगदान रहा। लिकर बिजनेस में यह कदम उन सितारों में शामिल करता है जिन्होंने फिल्मों से परे बड़े कॉर्पोरेट मॉडल अपनाए।
5. फॉर्म हाउस और ऑर्गेनिक खेती
धर्मेंद्र को खेती से खास लगाव था। मुंबई से सटे लोनावाला और आसपास के क्षेत्रों में उनके कई फार्महाउस हैं जहां वे खुद खेती-बाड़ी करते थे। उन्होंने ऑर्गेनिक खेती में निवेश कर एक अलग तरह का बिजनेस मॉडल खड़ा किया। उनके फार्म्स पर उगाई गई सब्जियां और फलों की डिमांड काफी रहती थी।
6. ब्रांड एंडोर्समेंट और लाइफस्टाइल बिजनेस
उन्होंने कई लाइफस्टाइल और हेल्थ ब्रांड्स में भी निवेश किया था। उनकी फिटनेस और मजबूत व्यक्तित्व ने उन्हें बिजनेस ब्रांड्स के लिए पसंदीदा चेहरा बनाया।





