दृश्यम-3 विवाद के बाद अक्षय खन्ना पर गंभीर आरोप, सेक्शन 375 के डायरेक्टर मनीष गुप्ता का बड़ा खुलासा

पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता अक्षय खन्ना लगातार विवादों में बने हुए हैं। हाल ही में ‘दृश्यम-3’ से बाहर होने के बाद जहां उनके नाम को लेकर कई तरह की चर्चाएं शुरू हुईं, वहीं अब उनकी फिल्म ‘सेक्शन 375’ से जुड़ा एक पुराना विवाद फिर से सुर्खियों में आ गया है। इस बार आरोप किसी और ने नहीं, बल्कि फिल्म के निर्देशक मनीष गुप्ता ने लगाए हैं।
मनीष गुप्ता ने एक इंटरव्यू में साल 2017 का पूरा घटनाक्रम साझा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक फिल्म लिखी और निर्देशित की थी, जिसके प्रोड्यूसर कुमार मंगत थे और उस फिल्म के लिए अक्षय खन्ना को साइन किया गया था। उस वक्त अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपए तय हुई थी, जिसमें से उन्हें 21 लाख रुपए एडवांस भी दिए गए थे।
डायरेक्टर के अनुसार, सब कुछ तय होने के बावजूद अक्षय खन्ना ने अचानक फिल्म की डेट्स छोड़ दीं और दूसरी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को प्राथमिकता देते हुए लंदन शूटिंग के लिए रवाना हो गए। इसका असर यह हुआ कि मनीष गुप्ता की पूरी टीम करीब छह महीने तक खाली बैठी रही, जिससे प्रोजेक्ट को भारी नुकसान हुआ।
मनीष गुप्ता का आरोप है कि जब अक्षय खन्ना वापस लौटे, तो उन्होंने तय रकम से हटकर 32.5 करोड़ रुपए की मांग रख दी। डायरेक्टर का कहना है कि यह न केवल कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन था, बल्कि अक्षय फिल्म की पूरी क्रिएटिव कमान भी अपने हाथ में लेना चाहते थे। मनीष ने साफ कहा कि वह ऐसे डायरेक्टर नहीं हैं, जो किसी अभिनेता की मनमानी के आगे झुक जाएं।
मामला यहीं नहीं रुका। मनीष गुप्ता के अनुसार, जब उन्होंने अक्षय के व्यवहार का विरोध किया, तो अभिनेता का ईगो आहत हुआ और उन्होंने प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर दबाव बनाना शुरू कर दिया कि फिल्म से डायरेक्टर को हटा दिया जाए। अंततः हुआ भी यही—मनीष गुप्ता को फिल्म से बाहर कर दिया गया।
डायरेक्टर ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी पूरी स्क्रिप्ट, प्री-प्रोडक्शन का डाटा और तीन साल की मेहनत से तैयार हार्ड ड्राइव को जब्त कर लिया गया। इसके साथ ही अक्षय खन्ना द्वारा उन्हें कोर्ट में घसीटने की धमकी देने और प्रोड्यूसर को लीगल नोटिस भेजने की बात भी सामने आई।
हालांकि बाद में कोर्ट के बाहर समझौता हो गया और फिल्म ‘सेक्शन 375’ साल 2019 में रिलीज हुई, जिसमें अक्षय खन्ना और ऋचा चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में नजर आए। लेकिन अब, सालों बाद यह विवाद दोबारा चर्चा में आ गया है और बॉलीवुड इंडस्ट्री में हलचल मचा रहा है।





