काराकस में मिसाइल हमले का दावा, जोरदार धमाकों से दहशत, मादुरो ने लगाया आपातकाल, कोलंबिया ने UN से बैठक की मांग की

काराकस/वॉशिंगटन वेनेजुएला की राजधानी काराकस में देर रात हुए जोरदार धमाकों ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। शहर के कई इलाकों में एक के बाद एक तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच पड़ोसी देश कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि इस समय काराकस पर बमबारी की जा रही है और वेनेजुएला पर मिसाइल हमले हुए हैं।
कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर कहा कि यह स्थिति बेहद गंभीर है और संयुक्त राष्ट्र (UN) को तुरंत आपात बैठक बुलानी चाहिए। उनके बयान के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है।
इधर, हालात बिगड़ते देख वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने देश में इमरजेंसी (आपातकाल) का ऐलान कर दिया है। राजधानी काराकस में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है और सैन्य ठिकानों के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
अमेरिका ने हमले का आदेश दिया?
अमेरिकी मीडिया चैनल CBS News के हवाले से बड़ा दावा सामने आया है। रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई के आदेश दिए हैं। दावा किया गया है कि अमेरिकी वायुसेना ने काराकस में मौजूद मिलिट्री फैसिलिटी, एयरपोर्ट और अन्य सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया है।
हालांकि, अब तक अमेरिकी सरकार की ओर से आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस हमले की सार्वजनिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स ने तनाव को और बढ़ा दिया है।
कई इलाकों में बिजली गुल, यातायात प्रभावित
धमाकों के बाद काराकस के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। स्थानीय मीडिया के अनुसार, पहला धमाका रात करीब 1:50 बजे हुआ। इसके बाद लगातार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। CNN की रिपोर्ट के मुताबिक धमाके इतने तेज थे कि कई घरों की खिड़कियां तक हिल गईं।
बिजली गुल होने के कारण संचार सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। सड़कों पर यातायात थम सा गया है और लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर निकल आए।
सात धमाकों की पुष्टि, वीडियो वायरल
एसोसिएटेड प्रेस (AP) के मुताबिक, काराकस में कम से कम 7 धमाके हुए हैं। इस दौरान कई फाइटर जेट्स को आसमान में उड़ान भरते देखा गया। धमाकों का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें शहर की रोशनी के बीच आसमान में धुएं के गुबार उठते हुए साफ नजर आ रहे हैं।
घटना के बाद आम नागरिकों में भय का माहौल है। लोग सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे से हालात की जानकारी ले रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय समुदाय अब आधिकारिक बयानों और संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।





