खेलटॉप-न्यूज़

भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरे वनडे का जबरदस्त क्रेज, इंदौर में 5 मिनट में बिके सभी टिकट, होलकर स्टेडियम हुआ हाउसफुल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले को लेकर क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। इस मुकाबले की मेजबानी मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर कर रहा है, जहां 18 जनवरी को होलकर स्टेडियम में यह हाई-वोल्टेज मैच खेला जाएगा। मैच के लिए टिकट बिक्री शुरू होते ही ऐसा क्रेज देखने को मिला कि महज 5 मिनट के भीतर सभी टिकट बिक गए

शनिवार, 3 जनवरी की सुबह क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं रही। सुबह ठीक 5 बजे जैसे ही टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई, हजारों फैंस टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म पर टूट पड़े। टिकट बिक्री की जिम्मेदारी इस बार डिस्ट्रिक्ट बाय जोमैटो (District by Zomato) को दी गई थी। जैसे ही वेबसाइट और ऐप पर बुकिंग विंडो ओपन हुई, सर्वर पर भारी ट्रैफिक देखने को मिला।

हालात ऐसे रहे कि सुबह 5:15 बजे से पहले ही सभी टिकट पूरी तरह बिक चुके थे। कई फैंस ने सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर किए, जिनमें ऐप पर साफ तौर पर “Sold Out” लिखा हुआ दिखाई दे रहा था। खास बात यह रही कि कई लोग नींद से जागते, उससे पहले ही टिकट खत्म हो चुके थे।

इस बार मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (MPCA) ने पहले ही साफ कर दिया था कि मैच के लिए एक भी टिकट ऑफलाइन नहीं मिलेगा। पूरी टिकट प्रक्रिया को डिजिटल रखा गया था, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और कालाबाजारी पर लगाम लगाई जा सके। टिकटों की आधिकारिक बिक्री केवल district.in वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए ही की गई।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इंदौर में भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर यह दीवानगी इसलिए भी है क्योंकि होलकर स्टेडियम हमेशा से हाई-स्कोरिंग मुकाबलों के लिए जाना जाता रहा है। यहां भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है और दर्शकों को बड़े छक्कों और चौकों की उम्मीद रहती है।

स्थानीय होटल, ट्रैवल और टूरिज्म सेक्टर के लिए भी यह मैच किसी बूस्टर डोज से कम नहीं है। मैच से पहले ही इंदौर के कई होटल लगभग फुल हो चुके हैं और बाहर से आने वाले फैंस के लिए खास पैकेज भी तैयार किए जा रहे हैं।

कुल मिलाकर, भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह तीसरा वनडे मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि क्रिकेट महोत्सव बन चुका है। टिकटों की रिकॉर्ड समय में बिक्री इस बात का सबूत है कि क्रिकेट का जुनून आज भी देश के सिर चढ़कर बोल रहा है।

MORE NEWS>>>India vs New Zealand ODI Series 2026: शुभमन गिल बने कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, तीन वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया का एलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close