मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ विधायक पद की शपथ लेने के बाद मंगलवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। एयर स्ट्रिप पर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि – “अयोध्या में राम मंदिर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बन रहा है, भाजपा के पास राम मंदिर का कोई पट्टा नहीं है।”
वहीँ, अयोध्या जाने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि – “22 जनवरी के बाद जाऊंगा।” विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद कमलनाथ पहली बार अपने कार्यकर्ता और पदाधिकारी से मुखातिब होंगे।
राम मंदिर पर सभी का अधिकार –
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘राम मंदिर सभी का है। सुप्रीम कोर्ट के जजमेंट के बाद इसके बनने की शुरुआत हुई। तब भाजपा सरकार थी, तो उनकी ही जिम्मेदारी इसे बनाने की थी। राम मंदिर का पट्टा भाजपा के पास नहीं है, वो पूरे देश का है। राम मंदिर पर सभी का अधिकार है।’
कांग्रेस बंटवा रही राम नाम पत्रक –
छिंदवाड़ा में कांग्रेस अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर निर्माण की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर राम उत्सव मना रही है। यहां राम नाम पत्र का वितरण किया जा रहा है। कमलनाथ छिंदवाड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाएंगे। पिछले चुनाव में मिली जीत और विभिन्न विधानसभाओं की परफॉर्मेंस को लेकर भी पदाधिकारी से चर्चा की जाएगी।