मप्र में 27 से ज्यादा सीटों पर हुई वोट चोरी का आरोप
ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में मंत्री शिवाजी पटेल की दबंगई

Vote Theft in MP: भोपाल से बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में वोट चोरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि प्रदेश के अंदर 27 से ज्यादा सीटों पर वोट चोरी हुई है। सिंघार ने दावा किया कि कुछ महीने पहले ही लाखों नए मतदाता जोड़े गए, जिससे चुनाव परिणाम प्रभावित हुए। उन्होंने चुनाव आयोग से इसकी पारदर्शी जांच की मांग की है और जनता को सच सामने लाने का भरोसा दिलाया है।

ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में मंत्री शिवाजी पटेल की दबंगई
मध्यप्रदेश के मंत्री शिवाजी पटेल एक बार फिर विवादों में हैं। ग्वालियर के क्वालिटी रेस्टोरेंट में दबंगई दिखाने के बाद, भोपाल स्थित अपने सरकारी आवास पर पत्रकारों को बुलाकर गाली-गलौज और धमकाने का आरोप लगा है। मामला तब गरमाया जब मीडिया ने उनके बंगले के बाहर अवैध कब्ज़े की खबर दिखाई। यही नहीं, मंत्री के बेटे पर भी पत्रकारों से मारपीट करने और थाने में दबंगई दिखाने के आरोप हैं।

इससे पहले भी भोपाल और भिंड में पत्रकारों से अभद्रता की घटनाएँ हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा संगठन ने अब तक चुप्पी साध रखी है। विपक्ष का कहना है कि यह सिर्फ पत्रकारों पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है। रायसेन जिले की उदयपुर विधानसभा से पहली बार विधायक बने मंत्री पटेल, अपने कारनामों से न सिर्फ सरकार बल्कि संगठन की भी किरकिरी करवा रहे हैं।
