
रविवार को कोलकाता में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ममता बनर्जी, TMC, और बंगाल की कानून व्यवस्था पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि ममता बनर्जी केवल अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाना चाहती हैं, जबकि भाजपा बंगाल से घुसपैठ, भ्रष्टाचार और हिंसा समाप्त करना चाहती है।
शाह ने कहा कि 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और “दीदी का समय अब पूरा हो चुका है।” उन्होंने ममता पर आरोप लगाया कि उन्होंने बांग्लादेशियों के लिए सीमाएं खोल दी हैं, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है।
🗨️ प्रमुख बातें अमित शाह के भाषण से:
-
“ममता दीदी ने बंगाल को बम धमाकों, घुसपैठ, और अपराध का केंद्र बना दिया है।”
-
“BJP कार्यकर्ताओं की हत्याओं से लोकतंत्र शर्मसार है।”
-
“ऑपरेशन ‘कसंदूर’ का विरोध कर ममता ने देश की माताओं का अपमान किया है।”
-
“2026 का चुनाव न सिर्फ बंगाल, बल्कि देश की सुरक्षा का चुनाव है।”
शाह ने यह भी कहा कि “दीदी में हिम्मत है तो हिंसा के बिना चुनाव कराकर दिखाएं, उनकी जमानत जब्त हो जाएगी।”