टॉप-न्यूज़मनोरंजन

‘सैयारा’ फेम अहान पांडे का बर्थडे सेलिब्रेशन, बहन अनन्या और को-स्टार अनीत का खास संदेश

बॉलीवुड के उभरते सितारे और ‘सैयारा’ फेम अहान पांडे आज अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयां मिल रही हैं। फैंस से लेकर फिल्म इंडस्ट्री के सितारे तक अहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा ध्यान खींचा है उनकी बहन और अभिनेत्री अनन्या पांडे के इमोशनल पोस्ट ने।

अनन्या पांडे ने अपने भाई अहान के लिए बचपन की एक प्यारी-सी थ्रोबैक वीडियो साझा की, जिसने फैंस का दिल जीत लिया। इस वीडियो में दोनों भाई-बहन की मासूम यादें नजर आ रही हैं। वीडियो शेयर करते हुए अनन्या ने लिखा,
“जन्मदिन मुबारक हो मेरी जिंदगी। मैं बता नहीं सकती कि मैं तुम पर कितना गर्व महसूस करती हूं।”
उनका यह प्यार भरा मैसेज सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने कमेंट सेक्शन को दिल और प्यार वाले इमोजी से भर दिया।

अनन्या का यह पोस्ट साफ दिखाता है कि दोनों भाई-बहन के बीच कितना गहरा और मजबूत रिश्ता है। फैंस भी अनन्या की इस साइड को देखकर काफी भावुक नजर आए।

मां डीन पांडे ने भी लुटाया प्यार

अहान की मां डीन पांडे ने भी बेटे के जन्मदिन को खास बनाते हुए सोशल मीडिया पर कई अनदेखी तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों में अहान के बचपन से लेकर आज तक के सफर की झलक देखने को मिली।
डीन पांडे ने बेटे के लिए लिखा कि वह हमेशा खुद जैसा बना रहे और अपनी अलग पहचान बनाए रखे। उन्होंने बताया कि अहान बचपन से ही दूसरों से अलग और बेहद खास रहा है। एक मां के शब्दों में छुपा गर्व और प्यार फैंस को भी भावुक कर गया।

इस पोस्ट पर अहान की चाची और अनन्या की मां भावना पांडे ने भी प्यार लुटाया। वहीं अभिनेता बॉबी देओल समेत कई सेलेब्स ने दिल वाले इमोजी के जरिए अहान को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

View this post on Instagram

को-स्टार अनीत पड्डा का खास संदेश

इस खास दिन को अहान की ‘सैयारा’ को-स्टार अनीत पड्डा ने भी बेहद खास बना दिया। अनीत ने अहान के लिए एक खूबसूरत और भावनात्मक नोट लिखा, जिसमें उन्होंने अहान की सोच, उनके नजरिए और उनके व्यक्तित्व की तारीफ की।
अनीत ने लिखा कि अहान उन लोगों में से हैं जो छोटी-छोटी चीजों में भी खूबसूरती ढूंढ लेते हैं और जिनकी मौजूदगी से आसपास के लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।

View this post on Instagram

फैंस के बीच बढ़ता क्रेज

अहान पांडे का यह जन्मदिन उनके करियर और पर्सनल लाइफ दोनों के लिहाज से खास बन गया है। परिवार, दोस्तों और इंडस्ट्री से मिल रही ढेरों शुभकामनाएं यह साफ दिखाती हैं कि अहान धीरे-धीरे बॉलीवुड के नए चहेते सितारों में शामिल होते जा रहे हैं।

MORE NEWS>>>मासूमों की जान और सिस्टम का भ्रष्टाचार: जेपी नड्डा के दौरे पर जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार को घेरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close