मुनव्वर फारुकी ने रविवार रात बिग बॉस 17 का खिताब जीत लिया है। जीतने पर मुनव्वर को इनाम में 50 लाख रुपए, गाड़ी और बिग बॉस की ट्रॉफी मिली है। वहीँ, अभिषेक कुमार रनरअप रहे।
शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स की दौड़ में अंकिता लोखंडे, अभिषेक कुमार, मुनव्वर फारुकी, मन्नारा चोपड़ा और अरुण माशेट्टी शामिल थे। इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर से हुई थी और सलमान खान ने इस पॉपुलर रियलिटी शो को होस्ट किया।
फिनाले में रहा नया ट्विस्ट –
बिग बॉस शो के पिछले सीजन में विनर अनाउंसमेंट से पहले पैसों से भरा ब्रीफकेस कंटेस्टेंट्स के सामने पेश किया जाता था। सीजन 15 में निशांत भट्ट और सीजन 16 में अर्चना गौतम ने ब्रीफकेस लिया था। इस बार ऐसा नहीं हुआ।
बिग बॉस सेट पर पहुंचे सिंघम –
शो के फिनाले के दौरान बिग बॉस के सेट पर अजय देवगन नजर आए। दरअसल, अजय अपनी फिल्म ‘शैतान’ का प्रमोशन करने आए थे। यह फिल्म जल्द ही बड़े परदे पर दर्शकों के सामने आएगी।
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी हुए शामिल –
उधर, फिनाले पार्टी में माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी ने भी परफॉर्म किया। दोनों सलमान खान के गाने ‘टन टना टन’ में थिरकते दिखे।