टॉप-न्यूज़राजनीति

बिहार चुनाव में सिर्फ 6 सीटों पर सिमटी कांग्रेस

राहुल गांधी ने की चुनाव नतीजों पर चर्चा

Bihar Chunav Result: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस हरकत में आ गई है। शनिवार को दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हाई-लेवल समीक्षा बैठक हुई, जिसमें राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन भी मौजूद रहे। बैठक में हार के कारणों, संगठन की कमजोरियों और आगे की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।
Bihar Chunav Result
Bihar Chunav Result

सूत्रों के मुताबिक, पार्टी नेतृत्व यह समझने की कोशिश कर रहा है कि आखिर बिहार में कांग्रेस क्यों केवल 6 सीटों पर सिमट गई, जबकि उसका वोट शेयर भी घटकर 8.71% पर आ गया है। बैठक के बाद कांग्रेस ने चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाते हुए BJP पर गड़बड़ी का आरोप लगाया। केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी चुनाव में हुई अनियमितताओं के सबूत जुटा रही है और दो हफ्तों में इन्हें देश के सामने रखा जाएगा।

Bihar Chunav Result
Bihar Chunav Result

माकन बोले – नतीजे अप्रत्याशित जांच जरूरी

वहीं, अजय माकन ने कहा कि बीजेपी को ऐसा स्ट्राइक रेट मिला है जैसा 1984 के बाद कभी नहीं देखा गया—यह अपने आप में कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार बता रहे हैं कि कई जगह गड़बड़ियां हुईं और गठबंधन के सभी दल इस नतीजे को “अप्रत्याशित” मानते हुए जांच की मांग कर रहे हैं।

Bihar Chunav Result
अजय माकन

MORE NEWS>>>IPL 2026 से पहले मेगा शॉक ट्रेड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।