मप्र के उज्जैन में संदिग्ध लुटेरों ने भाजपा नेता और उनकी पत्नी की उनके घर पर ही हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वारदात का जायजा लिया और घटना की जांच के लिए पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है।
पुलिस के अनुसार, यह घटना शनिवार सुबह की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) गुरु प्रसाद पाराशर ने कहा कि – “उज्जैन के देवास रोड पर स्थित पिपलौदा गांव में पूर्व सरपंच रामनिवास कुमावत और उनकी पत्नी मुन्नीबाई की उनके घर में धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि, ये घटना अज्ञात व्यक्तियों ने डकैती की कोशिश के दौरान की होगी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, घटना के वक़्त भाजपा नेता और उनकी पत्नी के अलावा घर पर कोई नहीं था। इसी बीच कुछ लोग उनके घर के पिछले हिस्से से अंदर घुस आए और पहले पत्नी की हत्या की फिर इसके बाद भाजपा नेता की भी हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया हैं। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। लॉकर, गोदाम और स्टोररूम सेफ हैं, जबकि CCTV स्क्रीन भी टूटी पड़ी मिली।
पुलिस अधीक्षक (SP) सचिन शर्मा ने कहा कि – “मामले की जांच के लिए SIT का गठन किया जाएगा। घटनास्थल पर पुलिस को कोई गोली नहीं मिली है। प्रथम दृष्टया में चाकू से हत्या की बात कही जा रही है। लेकिन पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा। नरवर थाना प्रभारी मुकेश इजारदार ने कहा कि कुमावत के दो बेटे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उनके साथ गांव में नहीं रहता है। स्थानीय लोगों का कहना हैं कहा कि – “मृतक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े थे। बता दें कि, उज्जैन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का गृह जनपद है।