अमेरिका में एक भारतीय छात्र की संदिग्घ परिस्तिथियों में मौत का मामला सामने आया है। University of Illinois से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे 18 वर्षीय अकुल धवन की मौत पर अकुल के माता-पिता ने यूनिवर्सिटी पर सवाल उठाए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि, रविवार को अकुल लापता हो गया था और उसका शव इलिनोइस के शैंपेन में यूनिवर्सिटी कैंपस के पास पड़ा मिला है। शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं, शायद हाइपोथर्मिया से अकुल की मौत हुई होगी।
दरअसल, अमेरिका में इस वक्त बर्फीले तूफान से तबाही जारी है। कैलिफोर्निया में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है और अंकुल के रूममेट ने बताया कि – “रविवार को जब वो लापता हुआ था, तब तापमान -17 डिग्री सेल्सियस था।” अकुल के दोस्तों का कहना था कि – “उन्होंने उस समय चिंता जताई थी कि वो बिना कोट के सर्दी में मर सकता है।”
अकुल के पिता ईश धवन ने दावा किया है कि – उनके बेटे ने उस जगह से पुलिस को कॉल किया था, जहां वो फंस गया था और वो आधे घंटे तक इंतजार करता रहा। अकुल को आखिरी बार जहां देखा गया था, उससे आधे ब्लॉक से भी कम दूरी पर वो मृत पाया गया है। फ़िलहाल यूनिवर्सिटी का पुलिस डिपार्टमेंट इस घटना की जांच कर रहा है।