Breaking News: केंद्र की मोदी सरकार ने नए साल के पहले दिन किसानों को बड़ा तोहफा दिया है , साल 2025 की पहली कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने DAP खाद बनाने वाली कम्पनियों को स्पेशल पैकेज देने के लिए मंजूरी दी है इससे अब किसानों को DAP पर ज्यादा सब्सिडी मिलेगी यानि उन्हें अब डीएपी खाद सस्ती पड़ेगी, सरकार ने डीएपी बनाने वाली कम्पनियों को सब्सिडी के अतिरिक्त और वित्तीय मदद देने का भी निर्णय लिया है।
कैबिनेट के फैसलों को जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने न सिर्फ डीएपी पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिया है साथ ही DAP खाद के लिए 3850 रुपये का एक मुश्त स्पेशल पैकेज देने की भी घोषणा की है, इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को DAP खाद की लगातार उपलब्धता सुनिश्चित करने ले लिए 01 जनवरी 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक की अवधि के लिए NBS सब्सिडी के अलावा डाइअमोनियम फास्फेट (DAP) पर एकमुश्त विशेष पैकेज को मंजूरी दी है जिससे किसानों को किफायती मूल्य पर DAP मिल सकेगी। सरकार के इस फैसले के बाद किसान को अब DAP का 50 किलो का बैग अब मात्र 1350 रुपये में मिल सकेगा।
MORE NEWS>>>बागेश्वर धाम में उमड़ा भक्तो का सैलाब