Breaking News: देखिये आज की टॉप 5 खबरे, जानिए देश-विदेश के सबसे चर्चित मुद्दे।
उत्तर भारत में ठंड और कोहरा बढ़ा
उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे का प्रभाव बढ़ रहा है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। यूपी के गोरखपुर और कानपुर में विजिबिलिटी घटकर 500 मीटर रह गई। राजस्थान के माउंट आबू में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश में 8 शहरों का तापमान 10 डिग्री से कम रिकॉर्ड किया गया। भोपाल का तापमान 10.2 डिग्री रहा, जो नवंबर में पिछले 10 साल का तीसरा सबसे कम है।
दिल्ली देश का सबसे प्रदूषित शहर
दिल्ली शुक्रवार को देश का सबसे प्रदूषित शहर बना रहा, जहां आनंद विहार, बवाना, मुंडका, और वजीरपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 400 के पार रहा। सुबह 7 बजे का औसत AQI 371 दर्ज किया गया, जो बुधवार के 419 से बेहतर है। केंद्र और दिल्ली सरकार ने कर्मचारियों की काम की टाइमिंग बदलने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, और कार पूलिंग को बढ़ावा देकर प्रदूषण कम करने के प्रयास किए हैं। साथ ही, NMDC ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए नाइट क्लीनिंग ड्राइव शुरू की है।
अमिताभ ने अफवाहों पर ब्लॉग लिखा
अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में परिवार और अफवाहों पर खुलकर बात की। उन्होंने लिखा कि वह परिवार के बारे में सार्वजनिक रूप से कम बोलते हैं और अफवाहें अक्सर बिना सच्चाई जाने उड़ाई जाती हैं। उनका यह ब्लॉग तब आया जब ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर चर्चा में थीं। हाल ही में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के 13वें जन्मदिन की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें बच्चन परिवार का कोई सदस्य नजर नहीं आया। इसके बाद तलाक की अटकलें तेज हो गईं। अमिताभ ने ब्लॉग में किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन इसे इन अफवाहों के संदर्भ में देखा जा रहा है। उन्होंने लिखा कि अफवाहें अटकलों पर आधारित होती हैं और सत्यता की पुष्टि के बिना फैलती हैं
होंडा का ई-स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च
एंकर होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर दो स्वेपेबल बैटरी के साथ आएगी। कंपनी इसे 27 नवंबर को भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। ये ई-एक्टिवा हो सकती है। होंडा ने ई-स्कूटर का टीजर जारी किया है, इसमें दोनों स्वेपेबल बैटरी को दिखाया गया है। इससे पहले जारी किए गए टीजर में दो अलग-अलग तरह के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिखाए गए थे। कंपनी का कहना है कि ये स्कूटर एक्टिवा 110 के बराबर पावरफुल होगा और इसे एक बार चार्ज करने पर 104km की रेंज मिलेगी। कंपनी ने हाल ही में इटली के मिलान में हुए ऑटो शो EICMA में इसके कॉन्सेप्ट मॉडल को पेश किया था। लॉन्च होने के बाद यह TVS i-क्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 रेंज से मुकाबला करेगा
शिल्पा पर SC-ST केस खारिज
राजस्थान हाईकोर्ट ने शिल्पा शेट्टी पर 2017 में दर्ज SC-ST एक्ट के तहत मामला खारिज कर दिया है। जस्टिस अरुण मोगा ने कहा कि बिना प्रारंभिक जांच के इस तरह की शिकायत दर्ज नहीं की जा सकती। मामले में ठोस सबूत नहीं मिले, और कोई जानबूझकर अपमान करने की मंशा भी साबित नहीं हुई। वहीं, सलमान खान के खिलाफ केस अभी पेंडिंग है। शिकायत में आरोप था कि शिल्पा ने इंटरव्यू में “भंगी” शब्द का गलत उपयोग किया, जिससे वाल्मीकि समुदाय की भावनाएं आहत हुईं।
MORE NEWS>>>LNCT मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया प्रदर्शन