Indore News: महू स्थित डॉक्टर बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर की जन्म स्थली पर बने कार्यालय को लेकर एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है इस पूरे मामले को लेकर दि बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुँचकर ज्ञापन सौंपा है उन्होंने मांग की है कि जब तक यह विवाद नहीं सुलझ जाए तब तक इस कार्यालय को बंद किया जाए।
पिछले कई दिनों से डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जन्मस्थली को लेकर दो पक्षों में विवाद होता आ रहा है एक पक्ष ने भ्रष्टाचार व अन्य प्रकार के आरोप भी लगा रखे हैं इसी बीच अगस्त महीने में सरकारी अधिकारी की मौजूदगी में जन्मस्थली पर बने कार्यालय को सील कर दिया गया था और यह हिदायत दी गई थी कि, जब तक यह विवाद नहीं सुलझ जाता तब तक इस कार्यालय को नहीं खोला जाएगा।
इसी बीच शनिवार को कार्यालय का ताला खोल दिया गया,जिसके बाद फिर से विवाद उत्पन्न हो गया,इस पूरे मामले को लेकर दी बुद्धिस्ट सोसायटी ऑफ इंडिया के बैनर तले कुछ लोग आज कलेक्टर कार्यालय पहुँचे और इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज कराई,साथ ही ज्ञापन भी दिया है उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को फिर से कार्यालय खोलकर सौंप दिया गया है हम यह मांग करते हैं कि जब तक यह मामला नहीं सुलझ जाता,तब तक कार्यालय को सील किया जाए। फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
MORE NEWS>>>इंदौर की नारकोटिक्स विंग की बड़ी कार्रवाई