Delhi News: नई दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाला है. इससे पहले राज्य सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. महिलाओं के लिए मंथली इनकम पक्की होगी. आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं के लिए महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को मंथली 1000 रुपए तक की इनकम होगी. दिल्ली की कैबिनेट की मीटिंग में इस योजना को मंजूरी मिल गई है. रजिस्ट्रेशन भी इसी हफ्ते से शुरू हो गई है.
मस्जिदों पर दावों का नया केस नहीं होगा दाखिल?
सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल विशेष प्रावधान अधिनियम1991 की कुछ धाराओं की वैधता को चुनौती देने वाली कई जनहित याचिकाओं पर आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जब तक इस केस की सुनवाई पूरी नहीं हो जाती देश में इस तरह का कोई नया केस दायर नहीं होगा। कोर्ट ने केंद्र सरकार को 4 हफ्तों में जवाब दाखिल करने को कहा है। बता दें कि यह कानून 15 अगस्त, 1947 को पूजा स्थलों के स्वरूप को बदलने या उन्हें वापस पाने के लिए मुकदमा दायर करने पर रोक लगाता है।
‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी
संसद के शीतकालीन सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी। अब केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में इसे सदन में पेश कर सकती है।इससे पहले ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बनी कोविंद समिति की रिपोर्ट को 18 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी। प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे पहले 2019 में 73वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक देश एक चुनाव के अपने विचार को आगे बढ़ाया था। उन्होंने कहा था कि देश के एकीकरण की प्रक्रिया हमेशा चलती रहनी चाहिए।
MORE NEWS>>>इस भिखारिन की एक हफ़्ते की कमाई सुनी क्या?