Delhi News: संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा की कार्यवाही फिर से बाधित हो गई है. आज सोमवार सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी सांसदों ने अडाणी मुद्दे पर हंगामा शुरू कर दिया, जिस वजह से कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर देनी पड़ी।
इससे पहले संसद परिसर में अडाणी मामले को लेकर विपक्षी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया जिसमें राहुल गांधी और कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी शामिल हुए. लोकसभा में कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस और सहयोगी दलों ने हंगामा शुरू कर दिया और के कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसे दोपहर 12 जबे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. इससे पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी भी अडाणी मामले में संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन के साथ खड़े रहे. उन्होंने भी प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई
किसान आंदोलन को लेकर आज सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी है. देश की सबसे बड़ी अदालत में एक याचिका दायर कर केंद्र और अन्य को पंजाब में किसानों के प्रदर्शन की वजह से बाधित हुए राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को तुरंत खोलने का निर्देश दिए जाने की गुहार लगाई गई है. पंजाब के रहने वाले गौरव लूथरा ने कोर्ट में यह याचिका दायर की है।
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर अपलोड की गई आज की वाद सूची के अनुसार जस्टिस सूर्यकांत की अगुवाई वाली बेंच याचिका पर सुनवाई करेगी. संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा की अगुवाई में दिल्ली कूच को सुरक्षाबलों की ओर से रोके जाने के बाद किसान 13 फरवरी से ही पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू तथा खनौरी बॉर्डर पर लगातार डेरा डाले हुए हैं. इस वजह से इस रास्ते आवाजाही पर खासा असर पड़ रहा है।
दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से शिलॉन्ग जा रहे विमान की पटना में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस एयरक्राफ्ट SG 2950 में करीब 80 यात्री और क्रू मेंबर सवार थे. विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. विंडस्क्रीन में दरार पड़ने की वजह से विमान की आपात लैंडिंग कराई गई. जानकारी के मुताबिक, हवा में ही विमान की विंडस्क्रीन में दरार आ गई, जिसके बाद उसे पटना एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा. सुबह करीब 9 बजे पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान की लैंडिंग कराई गई. फिलहाल टेक्निकल टीम फ्लाइट की जांच कर रही है।
MORE NEWS>>>भोपाल में बदमाशों ने लूटा कंटेनर ट्रक