Indore Richest Beggar: इंदौर में एक महिला भिखारी की एक हफ्ते की कमाई 75 हजार रुपए होने की खबर सामने आई है। महिला व बाल विकास की टीम ने जब इस महिला भिखारी को रेस्क्यू किया, तो उसके पास से 75 हजार रुपए की नकदी मिली। महिला ने बताया कि यह उसकी सप्ताह भर की कमाई है।
औसतन 10 से 15 दिन में वह इतनी राशि कमा लेती है, यानी इस हिसाब से देखें तो वह हर दिन 5 हजार रुपए और साल के करीब डेढ़ लाख रुपए कमाती है। यह कमाई मध्य प्रदेश में प्रति व्यक्ति सालाना आय 1.42 लाख रुपए से अधिक है। महिला ने बताया कि वह शनि मंदिर, जैन मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में भीख मांगती है। उसके पास से एक रुपए से लेकर 500 रुपए के नोट मिले हैं। इस मामले में महिला व बाल विकास विभाग की टीम ने कार्रवाई की है और महिला को उज्जैन सेवाधाम में पुनर्वास के लिए भेजा गया है।
जिला प्रशासन लगाएगा आवास मेला
21 और 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले इस प्रॉपर्टी मेले के प्रचार-प्रसार को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है,एडीएम गौरव बेनल ने बताया की इस प्रोपर्टी मेले में का आयोजन लालबाग परिसर में किया जाएगा,जिसमे करीब 150 कालोनाइजर शामिल होंगे और स्टॉल के माध्यम से,ईडब्ल्यूएस और एलआईजी के प्लाट की जानकारी लोगों को दी जाएगी,एडीएम के मुताबिक़ सभी कालोनी में ईडब्ल्यूएस,एलआईजी के प्लाट और मकान उपलब्ध रहते है लेकिन जानकारी के अभाव में लोग इसे खरीद नहीं पाते है लिहाजा आम लोगों को जानकारी देने और कम दामों में प्लाट उपलब्ध करवाने के लिए यह मेला आयोजित किया जा रहा है.उम्मीद है की जिला प्रशासन के इस प्रयास से निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों आसानी से मकान उपलब्ध हो सकेंगे
MORE NEWS>>>रीवा ओवर ब्रिज पर भीषण हादसा, 2 की मौत