टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

रीवा ओवर ब्रिज पर भीषण हादसा, 2 की मौत

MP Live Update: रीवा के सामान ओवर ब्रिज पर 11 दिसंबर की रात करीब 1 बजे एक भीषण हादसा हुआ। अजय एयरलाइंस की बस, जो प्रयागराज से सूरत जा रही थी, ओवर ब्रिज के पुल से टकरा गई। इस हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

MP Live Update
MP Live Update

रतलाम में विधायक डोडियार की रिहाई की मांग

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में सैलाना विधानसभा के निर्दलीय विधायक कमलेश्वर डोडियार की गिरफ्तारी के खिलाफ आदिवासी समुदाय के लोग रतलाम-सैलाना रोड पर बड़ी संख्या में जुटे।

MP Live Update

11 दिसंबर को विधायक डोडियार के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद उनके समर्थकों ने महाआंदोलन की घोषणा की थी, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने विधायक और उनके कुछ समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद विरोध बढ़ता गया और जयस, भीम आर्मी सहित कई सामाजिक संगठनों के लोग भी आंदोलन में शामिल हो गए। पुलिस ने बंजली हवाई पट्टी से लेकर पलसौडा फंटे तक मार्ग डायवर्ट कर दिया और लोगों को वापस जाने की समझाइश दी। इस दौरान पुलिस ने सख्ती बरतते हुए आंदोलनकारियों से शांतिपूर्वक वापस जाने की अपील की। भारी पुलिस बल तैनात था और रास्ते को बंद किया गया। प्रशासन की समझाइश के बाद शाम को आंदोलन समाप्त हुआ और स्थिति सामान्य हुई।

MORE NEWS>>>मुख्यमंत्री मोहन यादव का भट्टयाण आश्रम दौरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close