टॉप-न्यूज़

LIVE टीवी शो में प्रोफेसर की मौत, केरल में दूरदर्शन पर सवालों के जवाब दे रहे थे, बोलते-बोलते आया हार्ट अटैक

केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे अनी दास

केरल के दूरदर्शन चैनल में एक लाइव शो के दौरान एग्रीकल्चर एक्सपर्ट की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Dr. Ani S Das
Dr. Ani S Das

बताया गया कि, घटना शुक्रवार यानी 12 जनवरी की है। मृतक की पहचान डॉ. अनी एस दास (59 साल) के रूप में हुई है। वह शाम करीब 6:30 बजे दूरदर्शन के कृषि दर्शन प्रोग्राम में भाग लेने आए थे। शो के एंकर ने उनसे सवाल पूछा और जवाब देने के दौरान डॉ अनी अचानक चुप हो गए और कुर्सी पर पीछे की तरफ झुक गए।

इसके बाद एंकर ने तुरंत ब्रॉडकास्ट बंद करने को कहा और चैनल के कर्मचारियों की मदद से एक्सपर्ट को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अभी तक उनकी मौत की वजह पता नहीं चली है। इस बारे में भी जानकारी नहीं है कि क्या वे किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे।

Dr. Ani S Das
Dr. Ani S Das

केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर थे अनी दास –

डॉ. अनी एस दास कोल्लम जिले के रहने वाले थे। वे केरल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट बोर्ड (KLDB) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सेंटर फॉर बायोरिसोर्सेस एंड एग्रीकल्चरल सर्विसेज के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे।

इसके अलावा वे केरल एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी के मन्नुथी कम्युनिकेशन सेंटर में प्रोफेसर भी थे। वे अक्सर दूरदर्शन पर एग्रीकल्चर से जुड़े कार्यक्रमों में एक्सपर्ट के तौर पर शामिल होते थे।

MORE NEWS>>>भोपाल में 7 महीने के बच्चे का हाथ खा गए कुत्ते, मासूम को घसीटकर ले गए, सिर और पेट समेत पूरे शरीर पर काटने के निशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।