इंदौर में हिट एंड रन कानून के खिलाफ चल रही हड़ताल तीसरे दिन खत्म हो गई है। हालांकि प्रदेश के कई शहरों में स्थिति असमंजस ही बनी रही हैं। दरअसल, ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस की परिवहन समिति (AIMTC) ने ड्राइवरों से हड़ताल खत्म करने की अपील की थी।
समिति और इंदौर ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि, ‘नई दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने कहा कि – “नया कानून अभी लागू नहीं हुआ है। भारतीय न्याय संहिता 106/2 लागू करने से पहले AIMTC प्रतिनिधियों के साथ चर्चा होगी, उसके बाद ही कोई निर्णय होगा।”
इसके बाद बुधवार सुबह से स्कूल, सिटी और आई बसों के संचालन नियमित रूप से शुरू हो गया है। हालांकि शहर में पुलिस-प्रशासन का पूरा सहयोग व सुरक्षा रहेगी। मंगलवार को शहर में पेट्रोल-डीजल को लेकर किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। सुबह जरूर कुछ पेट्रोल पंपों पर लाइनें लगी लेकिन दोपहर बाद स्थिति पूरी तरह सामान्य हो गई। इसी तरह दूध वितरण को लेकर भी किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।
हाईकोर्ट – हड़ताल खत्म कराए सरकार
मंगलवार को मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने सरकार को हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए थे। दो याचिकाओं पर सुनवाई में हाईकोर्ट ने कहा था, ‘हड़ताल को तुरंत खत्म करवाया जाए। सरकार परिवहन बहाल करवाए।’
इस पर सरकार की तरफ से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने कहा था, ‘आज शाम तक इस मामले में अहम निर्णय लिया जा रहा है।’ ये याचिकाएं नागरिक उपभोक्ता मंच और अखिलेश त्रिपाठी की ओर से दायर की गई हैं।