हरियाणा के पंचकूला जिले में एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ED) की टीम ने माइनिंग कंपनी पर रेड की है। ED ने तिरुपति माइनिंग कंपनी के मालिक प्रदीप गोयल और गुरप्रीत के घर और ऑफिस में ED ने एक साथ छापेमारी की है। टीम की यह रेड 3 जगहों पर हुई है।
पंचकूला के सेक्टर 4 का मकान नंबर 139 प्रदीप गोयल का बताया जा रहा है। वहीं, सेक्टर 4 का मकान नंबर 1666 उसके पार्टनर गुरप्रीत का है। इसके अलावा सेक्टर 9 स्थित तिरुपति माइनिंग कंपनी के कार्यालय में भी ED के अधिकारी पहुंचे हैं।
पूर्व MLA के घर 5 दिन चली रेड के बाद गिरफ्तारी –
आपको बता दें कि, माइनिंग कारोबार से जुड़े पूर्व MLA दिलबाग सिंह के घर 5 दिन ED की रेड चली। टीम ने दिलबाग सिंह के साथ उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को भी गिरफ्तार किया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED की टीम उनकी लैंड क्रूजर, स्कॉर्पियो, 17 चेकबुक, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट्स भी जब्त करके ले गई है। इसके अलावा दिलबाग के अलावा उनकी पत्नी, भाई और भाभी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। हालांकि, दिलबाग के भाई राजेंद्र ने कहा कि – “यह सब राजनीति की वजह से हो रहा है। घर से कोई कैश-गहने नहीं मिले।”