Indore News: इंदौर में एक टिंबर व्यापारी ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली, मरने से पहले व्यापारी ने एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया और आरोपी को सजा देने की मांग पुलिस की,वीडियो वायरल करने के बाद उसने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी हैं।
इंदौर के 42 वर्षीय टिम्बर व्यापारी कोमल सिंह बीस ने ट्रेन के सामने आकर ख़ुदकुशी कर ली,व्यापारी का शव पुलिस को रेलवे ट्रेक से बरामद हुआ है अपनी मौत से पहले व्यापारी ने एक वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है व्यापारी ने मौत से पहले बताया की उसके कारखाने में पार्मटनर मनीष ने उसकी पत्नी के आपत्ति जनक वीडियो फोटो कमल के साथ बनाकर,जमीन अपने नाम करवा ली,यही नहीं उसने अब तक लाखो रूपए भी हडप लिए है इसके बाद भी मनीष और उसकी पत्नी के द्वारा लगातार कोमर को ब्लैकमेल किया गया और आखिरकार उसने थक हारकर मौत का रास्ता चुन लिया।\