Dewas News: देवास जिले की सतवास तहसील में लगातार सरकारी राशन से भरे वहान जप्त किए जा रहे हैं। एक बार फिर से सरकारी चावल से भरा पिकप वाहन सतवास क्षेत्र में खाद्य अधिकारी द्वारा जब्त किया गया है। गरीबों को मिलने वाले राशन की दलाली करने वाले दलाल लगातार शासन की ओर से मिलने वाले राशन को गरीबों के मुंह से छीन कर अमीरों का खजाना भर रहे है। साथ ही सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं में सेंध मारी कर सरकार को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
खाद्य अधिकारी अभिषेक मौर्य द्वारा मौके पर पहुंचकर गाड़ी बोलेरो पिकप वाहन की जांच की गई जांच के बाद खाद्य अधिकारी मौर्य द्वारा मिडिया को बताया की वाहन में 67 बोरी पीडीएस चावल पाए गए है जिनका वजन 31 कुंटल है जिन्हे जब्त कर सतवास के गोदाम में रखा गया है और पंचनामा बनाकर कार्यवाही की गई।
वही, कार्यवाही के बाद स्थानीय लोगो द्वारा सवाल किया जा रहा की प्रशासन द्वारा कई बार पीडीएस चावल की गाड़ी जब्त की जाती है लेकिन कुछ दिनों बाद ये माफिया राजनीतिक चलते अपना चावल का कारोबार वापस से दिनदहाड़े शुरू कर देते हैं। सवाल यहा उठता है की इतनी बड़ी मात्रा में सरकारी चावल से भरे वाहन कई बार जब्त किए गए है कई बार गरीबों के मुंह का निवाला छीना गया लेकिन प्रशासन द्वारा माफियाओ के असल गोदाम के ठिकानों पर कार्यवाही क्यों नही की जा रही है ?
MORE NEWS>>>सीहोर में गणेश मंदिर में भक्तों का उमड़ा हुजूम