EAG Meeting: इंदौर में आतंकवाद और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए चल रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक में मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल शामिल हुए, इस दौरान उन्होंने भारत सरकार के द्वारा आतंकवाद और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी…साथ ही ये भी संभावना जताई की इंदौर में आयोजित हो रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक के सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
इंदौर में चल रही यूरेशियन ग्रुप की बैठक में आज प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल भी शामिल हुए,शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया,इस दौरान उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की,ईएजी ग्रुप देशों की यह बैठक मनी लॉन्ड्रिंग एवं आतंकवाद को फंडिंग रोकने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।सभी बड़े देशों को एकजुट होकर मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए एकजुट होकर बड़े कदम उठाने की आवश्यकता है।
विश्व में आतंकवाद के पोषण पर नियंत्रण के लिए सभी ईएजी ग्रुप सदस्यों देशों का एकजुट होना बड़ा कदम है।भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।कार्यक्रम को केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा की,धन शोधन और आतंकवाद को वित्तपोषण की रोकथाम के लिए यूरेशियन देशों का ग्रुप महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा की भारत सरकार टेरर फंडिंग के खिलाफ पूरी मजबूती के साथ कार्य कर रही है।भारत में काला धन अधिनियम,आर्थिक अपराध को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए गए है और ये लगातार जारी हैं।
MORE NEWS>>>कैबिनेट मंत्री के घर के बाहर हुई चेन स्नेचिंग