Utkarsh Coaching: इंदौर के उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर आयकर विभाग ने सुबह छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन इनोवा गाड़ियों में सवार आयकर विभाग के अधिकारियों और पुलिस टीम ने कोचिंग क्लासेस को बंद करा दिया और छात्रों को बाहर निकाल लिया।
यह कार्रवाई देशभर में कई केंद्रों पर की गई, जिसमें जयपुर, जोधपुर, प्रयागराज और अन्य शहर शामिल हैं। छानबीन के दौरान कई गड़बड़ियों की जानकारी सामने आई है। यह छापेमारी एक बड़ी डील के संदर्भ में की गई है, जिसमें फिजिक्स वाला से 800 करोड़ रुपये की डील शामिल है। आयकर विभाग ने उत्कर्ष कोचिंग के सेंटर हेड और स्टाफ के मोबाइल बंद करवा दिए और दस्तावेजों और कंप्यूटर के डेटा की छानबीन शुरू की है।
चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी देखिए
इंदौर के खजराना थाने में एक अनोखा मामला सामने आया, जब परवीन नामक महिला अपनी चोरी हुई बाइक मिलने की खुशी में ढोल-नगाड़ों के साथ थाने पहुंची। महिला ने थाना प्रभारी मनोज सिंह सेंधव को पुष्पमाला पहनाकर मिठाई खिलाई और उनका आभार जताया। महिला ने बताया कि 10 अक्टूबर 2024 को उसकी बाइक चोरी हो गई थी, और वह लगातार पुलिस से मदद मांग रही थी। तीन दिन पहले पुलिस ने उसे बाइक लौटा दी, जिसके बाद वह इस खुशी में थाने पहुंची।
MORE NEWS>>>पीथमपुर में प्रदर्शकारियों पर भांजी लाठियां