टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर में देर रात तेज साउंड पर पुलिस सख्त, लसूड़िया क्षेत्र के दो ओपन टेरेस क्लबों पर कार्रवाई

इंदौर में देर रात तक तेज साउंड और डीजे के जरिए ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले क्लबों पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में शुक्रवार रात लसूड़िया थाना पुलिस ने स्कीम नंबर 78 स्थित द हब बिल्डिंग में संचालित दो ओपन टेरेस क्लबों पर कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। तय समय सीमा के बाद भी क्लबों से तेज आवाज में साउंड बजाए जाने की शिकायत और चेकिंग के दौरान शोर सुनाई देने पर यह कार्रवाई की गई।

लसूड़िया थाना प्रभारी टीआई तारेश सोनी ने बताया कि रात्रि गश्त और चेकिंग के दौरान जब पुलिस टीम चौराहे से गुजर रही थी, तब द हब बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल से तेज म्यूजिक और शोर सुनाई दिया। आवाज इतनी तेज थी कि वह आसपास के रिहायशी इलाकों तक पहुंच रही थी, जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही थी।

ओपन टेरेस क्लबों पर नियमों की अनदेखी

जांच में सामने आया कि द हब बिल्डिंग के फोर्थ फ्लोर पर एफ बार और निनिस किचन बार संचालित हो रहे हैं। दोनों ही क्लब ओपन टेरेस पर साउंड सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे थे। नियमों के अनुसार रात करीब 11 बजे के बाद तेज आवाज में साउंड बजाना प्रतिबंधित है, लेकिन इसके बावजूद दोनों क्लबों में तेज शोर-गुल जारी था।

टीआई तारेश सोनी ने बताया कि ओपन टेरेस होने के कारण इन क्लबों से निकलने वाली आवाज आसपास के इलाकों में ध्वनि प्रदूषण बढ़ा रही थी, जो कोलाहल अधिनियम का सीधा उल्लंघन है। इसी आधार पर पुलिस ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए दोनों क्लबों के साउंड सिस्टम जब्त कर लिए।

मैनेजरों के खिलाफ दर्ज की गई कार्रवाई

पुलिस ने एफ बार के मैनेजर अंकुश यादव और निनिस किचन बार के मैनेजर उमाशंकर पांडे के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि बार-बार चेतावनी और नियमों के बावजूद क्लब संचालक तय समय का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे सख्ती जरूरी हो गई है।

लगातार जारी रहेगी कार्रवाई

इंदौर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि शहर में देर रात तक तेज साउंड, डीजे और नियमों का उल्लंघन करने वाले क्लबों और होटलों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का उद्देश्य केवल कार्रवाई करना नहीं, बल्कि आम नागरिकों को ध्वनि प्रदूषण से राहत दिलाना है।

पुलिस अधिकारियों ने क्लब संचालकों को चेतावनी दी है कि वे निर्धारित समय और नियमों का पालन करें, अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

MORE NEWS>>>शिवपुरी में रेप केस पीड़िता का आत्महत्या प्रयास: नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पति और बेटे पर गंभीर आरोप, 6 पन्नों का सुसाइड नोट मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close