टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

इंदौर फिर हादसे से दहला 4 लोग घायल

एयरपोर्ट रोड हादसे की दहशत अब तक बरकरार

Indore News: इंदौर लगातार हादसों का शहर बनता जा रहा है। कुछ दिन पहले एयरपोर्ट रोड पर हुए दर्दनाक हादसे की दहशत अभी थमी भी नहीं थी कि मंगलवार शाम एक और बड़ा हादसा हो गया। अर्जुन बड़ोदा ब्रिज के पास एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार पति-पत्नी और उनके दो छोटे बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, शाम करीब 7 बजे अंकित देवड़ा उनकी पत्नी रूपाली बेटा गोरान्स और बेटी हंशिका देवास की ओर से इंदौर लौट रहे थे। इसी दौरान निर्माणाधीन अर्जुन बड़ोदा ब्रिज के पास उनकी बाइक फिसल गई और पास से गुजर रहे ट्रक के नीचे जा गिरी। हादसे में चारों घायल हो गए। डायल 112 की मदद से सभी को देवास जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां अंकित के पैर और दोनों बच्चों के हाथ में गंभीर चोटें आईं, जबकि महिला को मामूली चोटें बताई जा रही हैं। पुलिस ने ट्रक जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया है।

इससे पहले एयरपोर्ट रोड पर हुए भयावह हादसे में तीन लोगों की मौत और कई के घायल होने की घटना ने पूरे शहर को झकझोर दिया था। तेज़ रफ़्तार और लापरवाही अब इंदौर की सड़कों पर रोज़ का खतरा बन चुकी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठाएगा। दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या ने इंदौर को हादसों का शहर बना दिया है।

MORE NEWS>>>छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में CM यादव का एक्शन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।