Indore News: NHI ने बुधवार से एबी रोड स्थित मांगलिया और बायपास टोल प्लाजा पर टोल दरें बढ़ा दी हैं। चुनाव के कारण अप्रैल में रोकी गई वृद्धि अब लागू कर दी गई, जिससे ट्रांसपोर्टेशन महंगा हो सकता है। हालांकि, 20 किमी की सीमा में रहने वाले गैर-व्यावसायिक वाहनों का पास 340 रुपए यथावत रखा गया है। महाकुंभ को देखते हुए महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी चेतन स्वरूप व समिति अध्यक्ष हरि अग्रवाल ने मांग की है कि निजी वाहनों के लिए 30 जनवरी तक दी गई टोल छूट को 26 फरवरी तक बढ़ाया जाए, ताकि श्रद्धालुओं और साधु-संतों पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ न पड़े।
अंगदान में भोपाल और इंदौर के लोग आगे
मध्यप्रदेश में अंगदान को लेकर लोगों की रुचि लगातार बढ़ रही है। अब तक प्रदेश में 21,688 लोगों ने अंगदान के लिए पंजीयन कराया है। इसमें भोपाल और इंदौर के लोग सबसे आगे हैं। नेशनल ऑर्गन एंड टिशु ट्रांसप्लांट ऑर्गेनाइजेशन की वेबसाइट पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि अंगदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। सरकार भी इस अभियान को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चला रही है।
राऊ में अवैध उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई
राऊ तहसील के धरनावद गांव में दो पोकलेन मशीन और दो डंपर जब्त किए गए। इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर खनिज विभाग और राऊ तहसीलदार ने मिलकर की संयुक्त कार्रवाई की। जांच में पाया गया कि अनुमति से कई गुना ज्यादा खनिज मुरुम का उत्खनन किया जा रहा था। मामला मेसर्स अंचेरा कंस्ट्रक्शन और वाहन मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की ओर बढ़ रहा है। शिकायतकर्ता चेतन परदेसी ने इस अवैध उत्खनन और राजस्व हानि को लेकर विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी। खनिज विभाग ने अब आगे की कार्रवाई के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
MORE NEWS>>>भोपाल में FIITJEE की संपत्ति होगी नीलाम