Indore News: इंदौर के LNCT मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने आज अपनी समस्याओं के समाधान के लिए मोर्चा खोल दिया है,बड़ी संख्या में छात्र कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्या को लेकर प्रदर्शन किया, इस दौरान छात्रों ने कॉलेज में लगातार हो रही अनियमितताओं के खिलाफ कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने आज अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया,इंदौर के कलेक्टर कार्यालय पर बड़ी संख्या में छात्र और संगठन से जुड़े नेता इकठ्ठा हुए और प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की,इस दौरान छात्रों ने LNCT मेडिकल कॉलेज में सामने आ रही समस्या और ने मुद्दों पर कलेक्टर आशीष सिंह को एक ज्ञापन भी सौंपा है।
छात्रों का कहना है की LNCT मेडिकल कॉलेज में 50 दिनों से पढाई नहीं हो रही है.साथ ही अस्पताल सुविधा भी बंद है छात्रों ने मांग की है की कॉलेज सुचारू रूप से संचालित किया जाए और समय पर एक्जाम भी हो ,छात्रों ने आरोप लगाया है कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही से यहाँ पढने वाले 600 से ज्यादा छात्रों के भविष्य पर संकट के बादल मंडराने लगे है। जूनी इंदौर तहसीलदार लोकेश आहूजा ने छात्रों से ज्ञापन लेते हुए उनकी मांग को सम्बंधित विभाग तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है।
MORE NEWS>>>इंदौर में जिम ट्रेनर की शर्मनाक करतूत