Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता ने भगदड़ की रिपोर्ट तलब करने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। 30 श्रद्धालुओं की मौत और 60 से ज्यादा लोग घायल होने के बाद याचिका में बड़े आयोजनों के लिए गाइडलाइंस बनाने की भी मांग उठी है। इसके तहत सुरक्षा उपाय, मेडिकल टीम, सूचना व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण के लिए कड़े नियम बनाने की बात कही गई है। सुप्रीम कोर्ट जल्द इस मामले की सुनवाई कर सकता है।
महाकुंभ हादसे के बाद सीएम योगी के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ हादसे के बाद देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र में आवागमन सुचारू रखने और भीड़ नियंत्रण के लिए विशेष निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि अनावश्यक लोगों को न रोका जाए, मार्गों पर कहीं भी जाम न लगे, और सुरक्षा के कड़े इंतजाम हों। अयोध्या, वाराणसी, मीरजापुर, चित्रकूट समेत सभी जिलों को प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
MORE NEWS>>>प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़