टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

भोपाल में मोहन सरकार का बुलडोज़र एक्शन

सरकार का 'लव जिहाद' और ड्रग तस्करी पर प्रहार

Bhopal Drugs Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मोहन सरकार के निर्देश पर आज कोकता हथाईखेड़ा में जिला प्रशासन और पुलिस बल ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए मछली परिवार की अवैध संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है, जिनके सदस्यों पर ‘लव जिहाद’ और ड्रग सिंडिकेट चलाने के आरोप हैं।

Bhopal Drugs Case
Bhopal Drugs Case

कुछ दिन पहले मछली परिवार के अवैध रूप से बने फार्म हाउस को ध्वस्त किया गया था और अब मछली परिवार की एक प्रमुख संपत्ति को कड़ी सुरक्षा के बीच जमींदोज किया जा रहा है। ड्रग्स केस में शाहवर मछली और उसके भतीजे यासीन को क्राइम ब्रांच ने गैमन मॉल के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया था। तलाशी में उनके पास से तीन ग्राम एमडी ड्रग, एक देशी पिस्टल बरामद हुई थी। आरोपी राजस्थान से भी ड्रग लाते थे और सड़क के रास्ते नशे का सामान लाया जाता था, इसके बाद भोपाल के अलग-अलग पब और लाउंज में पुराने और भरोसेमंद फिक्स कस्टमरों तक ड्रग्स पहुंचाई जाती थी।

Bhopal Drugs Case
Bhopal Drugs Case

सूबे के मुखिया मोहन यादव ने ‘लव जिहाद’ और ड्रग्स माफिया को लेकर पिछले दिनों बड़ा बयान देते हुए कहा था कि, महिलाओं पर कुदृष्टि डालने वाले, ड्रग माफिया और लव जिहादियों को किसी भी स्थिति में नहीं छोड़ा जाएगा। लव जिहाद हो या ड्रग माफिया, इनके माध्यम से जो भी आपराधिक गतिविधियां की जा रही हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए शिकंजा कसा जा रहा है।

Bhopal Drugs Case
Bhopal Drugs Case

राज्य सरकार किसी अपराधी को छोड़ने वाली नहीं है, सबको एक-एक कर ठिकाने लगाएंगे। सभी प्रकार के अपराधों पर अंकुश लगाते हुए बहन-बेटियों को हर संभव सुरक्षा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार संकल्पित है।

MORE NEWS>>>कटनी की अर्चना तिवारी 13 दिन बाद मिली जिंदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।