MP News: अलीराजपुर जिले के देवली आजाद नगर स्थित बालक छात्रावास में आपसी झगड़े के बाद एक छात्र ने अपने मामा के घर जाकर फांसी लगा ली। इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने छात्रावास का घेराव किया।

ग्राम देवली के बालक छात्रावास में कुछ छात्रों के बीच विवाद हुआ, जिसमें धरम नाम के छात्र के साथ मारपीट की गई। मारपीट के बाद छात्र अपने मामा के घर चला गया और वहां फांसी लगा ली। घटना से आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने छात्रावास का घेराव किया। आरोप है कि छात्रावास में अधीक्षक की लापरवाही के कारण छात्र अनुशासनहीनता और शराबखोरी में लिप्त हो रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने दस छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आश्वासन दिया है।
उमराली में 59.93 लाख की लागत से निर्माण शुरू
अलीराजपुर जिले के उमराली में 59.93 लाख रुपये की लागत से पंचायत भवन और दो नए आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान और जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी बाई खरत ने भूमि पूजन किया।
मध्य प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देते हुए लगातार बुनियादी सुविधाओं का विस्तार कर रही है। इसी कड़ी में उमराली के बाजार फलिया में 59.93 लाख रुपये की लागत से दो आंगनबाड़ी केंद्रों और पंचायत भवन का भूमि पूजन किया गया। कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने कहा कि सरकार विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देगी और हर गांव तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने के लिए संकल्पित है। उन्होंने कहा कि नर्मदा लिंक परियोजना से जिले के किसानों को पर्याप्त जल उपलब्ध होगा, जिससे कृषि क्षेत्र में तेजी आएगी।
47.56 लाख की पुलिया निर्माण का किया भूमि पूजन
जिले के ग्राम पंचायत इंदर सिंह चौकी में 47.56 लाख रुपये की लागत से पुलिया निर्माण कार्य शुरू किया गया। इस पुलिया के बनने से ग्रामीणों को आवागमन में राहत मिलेगी।
जोबट विधानसभा क्षेत्र के बिलगाता फलिया में पुलिया निर्माण की मांग लंबे समय से की जा रही थी। बारिश के दौरान यहां कीचड़ और जलभराव के कारण ग्रामीणों को भारी परेशानी होती थी। विधायक सेना महेश पटेल ने विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था और आज पुलिया के भूमि पूजन के साथ ग्रामीणों को यह सौगात दी। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने पुलिया के साथ विद्युत लाइन विस्तार की भी मांग रखी, जिस पर विधायक ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
MORE NEWS>>>खातेगांव में पंचायत की लापरवाही