MP News: मुरैना के रिठौरा थाना प्रभारी की शॉपिंग अब सोशल मीडिया का फेवरेट टॉपिक बन चुकी है। जी हां, आपने सही सुना! रिठौरा के टीआई जितेंद्र दौहरे का ग्वालियर मॉल में परिवार संग शॉपिंग करना अब उनके करियर के लिए भारी पड़ गया है।
मंगलवार की रात आठ बजे, टीआई साहब परिवार के साथ ग्वालियर के मॉल में शॉपिंग का मजा ले रहे थे, तभी उनकी मुलाकात हो गई जिले के एसपी से। अब आप सोचिए, मॉल में एक तरफ शॉपिंग का जोश और दूसरी तरफ एसपी की अचानक एंट्री! जैसे ही टीआई ने एसपी को देखा, उनका चेहरा तबियत से वैसा ही हुआ जैसे किसी ने मॉल के डिस्काउंट कार्ड को देखकर मुस्कान दिखाई हो। सैल्यूट किया, लेकिन कौन जानता था कि यह सैल्यूट उनके लिए एक महंगा सौदा साबित होगा!
जैसे ही टीआई ने मॉल छोड़ा, एसपी साहब ने उनका सस्पेंशन प्लान तैयार कर दिया। बिना इजाज़त के थाना छोड़ना टीआई के लिए इतनी बड़ी गलती बन गई कि एसपी ने उन्हें सस्पेंड कर दिया। अब, टीआई साहब को रोज़ पुलिस लाइन में गणना में शामिल होना पड़ेगा और अगर कहीं बाहर जाना हुआ, तो ‘शॉपिंग’ के बजाय परमिशन की पर्ची लेकर जाना होगा। अब टीआई साहब की शॉपिंग बस पुलिस लाइन में ही होगी, बिना किसी डिस्काउंट के!
MORE NEWS>>>इंदौर के लालबाग में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला