टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश

मप्र में उद्घाटन से पहले ढहा नेशनल हाइवे

बारिश में हाइवे के साइड शोल्डर पर आई दरारें, मिट्टी बहने से कमजोर हुआ पूरा ढांचा, NHAI पर उठे सवाल

National Highway collapsed: मध्य प्रदेश से गुजरे बालाघाट-गोंदिया फोरलेन सड़क का उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ कि, पहली बारिश ने ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। गोंगलाई और भमोड़ी गांव के पास सड़क किनारे का साइड शोल्डर धराशायी हो गया है।

National Highway collapsed
National Highway collapsed

इस करोड़ों की लागत से बनी फोरलेन सड़क का निर्माण केसीपीएल कंपनी कर रही है लेकिन भारी बारिश के बाद स्लोप और कंक्रीट स्ट्रक्चर कई जगह से धंस गए, जिससे नीचे की मिट्टी बह गई और पूरा ढांचा कमजोर हो गया है। जानकारों के मुताबिक, सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है, जो भविष्य में हादसों का कारण बन सकती है।

National Highway collapsed
National Highway collapsed

NHAI की प्रोजेक्ट डायरेक्टर आकृति गुप्ता का कहना है कि, इस मामले की जानकारी मिल चुकी है। तत्काल जांच दल भेजा गया है और मार्ग की मरम्मत के लिए त्वरित कदम उठाए जा रहे हैं। बहरहाल, सड़क का शोल्डर धराशायी होने से फिलहाल किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आया है, लेकिन ये लापरवाही आने वाले समय में बड़ी दुर्घटनाओं का कारण बन सकती है।

MORE NEWS>>>आज से शुरू हो गया सावन

Sawan 2025: उज्जैन के महाकाल से लेकर काशी के विश्वनाथ तक, हर शिवालय भक्तों से भरे हुए हैं। चारों तरफ गूंज रहा है बम-बम भोले का स्वर, मंदिरों में शिव नाम की महिमा है, और सड़कों पर उतर चुके हैं भगवा वस्त्रधारी भोले के भक्त। कहीं बोल बम की गूंज है, तो कहीं कांवड़ियों की कतारें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मेना फोन पर ट्रंप का निमंत्रण को ठुकरा दिया राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।