टॉप-न्यूज़मध्यप्रदेश
मप्र में उद्घाटन से पहले ढहा नेशनल हाइवे
बारिश में हाइवे के साइड शोल्डर पर आई दरारें, मिट्टी बहने से कमजोर हुआ पूरा ढांचा, NHAI पर उठे सवाल

National Highway collapsed: मध्य प्रदेश से गुजरे बालाघाट-गोंदिया फोरलेन सड़क का उद्घाटन अभी तक नहीं हुआ कि, पहली बारिश ने ही निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। गोंगलाई और भमोड़ी गांव के पास सड़क किनारे का साइड शोल्डर धराशायी हो गया है।

इस करोड़ों की लागत से बनी फोरलेन सड़क का निर्माण केसीपीएल कंपनी कर रही है लेकिन भारी बारिश के बाद स्लोप और कंक्रीट स्ट्रक्चर कई जगह से धंस गए, जिससे नीचे की मिट्टी बह गई और पूरा ढांचा कमजोर हो गया है। जानकारों के मुताबिक, सड़क के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है, जो भविष्य में हादसों का कारण बन सकती है।
