छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के टेकलगुड़ेम में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में तीन जवान शहीद हो गए। जबकि 14 जवान घायल हुए। शहीद जवानों को CRPF करनपुर कैंप में श्रद्धांजलि दी गई। जहाँ मुख्यमंत्री साय ने भी शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये और कहा कि – “नक्सलियों से जवानों के खून के कतरे-कतरे का हिसाब लिया जाएगा।”
दरअसल, मंगलवार को जोनागुड़ा-अलीगुड़ा क्षेत्र में कोबरा-एसटीएफ-डीआरजी की टीम सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान दोपहर 3 से 4 बजे के बीच घात लगाए नक्सलियों ने टीम पर फायरिंग कर दी। हालाँकि सुरक्षाबलों ने भी नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया और फोर्स को भारी पड़ता देख माओवादी जंगल की आड़ लेकर भागने में कामयाब हो गए। फ़िलहाल घायल हुए जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
जगदलपुर से घायल जवानों को रायपुर के श्री नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीएम विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा और वन मंत्री केदार कश्यप ने घायलों से मिलकर हालचाल जाना। बस्तर आईजी पी सुंदरराज का दावा है कि – जवाबी कार्रवाई में 6 नक्सली भी मारे गए हैं।