महिला क्रिकेट के नाम पर चल रहे एक बड़े ऑनलाइन सट्टा रैकेट का राजेन्द्र नगर पुलिस ने पर्दाफाश किया है। जबलपुर के पास “टाइगर टाउन कॉलोनी” स्थित एक क्रिकेट टर्फ पर चल रही इस संदिग्ध गतिविधि में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक आरोपी अनुराग दलाल दिल्ली निवासी है, जो इंदौर में किराए पर रहकर सट्टा संचालित कर रहा था।

पुलिस को संदेह है कि लड़कियों को अन्य राज्यों से बुलाया जाता था और वे पेशेवर खिलाड़ी नहीं थीं। शक है कि क्रिकेट की आड़ में देह व्यापार भी किया जा रहा था।

इस टर्फ पर 24 घंटे के भीतर अलग-अलग शिफ्ट में महिला क्रिकेट मैच करवाए जाते थे। हर शिफ्ट 8 घंटे की होती थी, जिसमें लड़कियों को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से बुलाया जाता था। इनकी व्यवस्था राजस्थान की एक महिला ‘खुशी’ करती थी, जो खुद पहले इस रैकेट का हिस्सा रह चुकी है।

मैच की स्क्रिप्ट पहले से तय होती थी – कौन खिलाड़ी कितने रन बनाएगा, कब आउट होगा, कौन जीतेगा या हारेगा, ये सब पहले से तय होता था। इसका सीधा प्रसारण यूट्यूब और टेलीग्राम लिंक के जरिए होता था।

दुबई कनेक्शन: पुलिस को मिले सुरागों से यह स्पष्ट हुआ है कि सट्टे का मुख्य संचालन दुबई से हो रहा है। 1x ऐप और अन्य ऑनलाइन ऐप्स के जरिए ये सट्टा संचालित हो रहा था। कई मामलों में दुबई स्थित सटोरियों को भारतीय बैंक खाते और फ्लैट मुहैया कराए गए थे।

बीते कुछ हफ्तों में इंदौर के कई इलाकों से पुलिस ने छापेमारी कर दर्जनों लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनसे इस रैकेट के अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
राजा, राज सोनम और वो के बीच उलझी हत्याकांड की कहानी BJP नेता के CNG पंप पर पैसों को लेकर विवाद बढ़ा। ईरान से भारतीयों को रेस्क्यू करने के ऑपरेशन को सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंधु’ नाम दिया है।